सेवानिवृत्ति पर सुसज्जजित रथ में शिक्षक को ग्रामीणों ने कराया भ्रमण

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. ब्लाक के संडी गॉव मे पहले प्राथमिक फिर मिडिल स्कूल मे लगातार 38 सालो तक अध्यापन करने वाले उच्च वर्ग शिक्षक दिलीप सिंह बैस की सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणो ने बड़ा आयोजन किया. लगातार 38 सालो तक गांव की दो से तीन पीढिय़ो को शिक्षा प्रदान करने वाले उवशि दिलीप सिंह बैस के प्रति ग्रामीणो को अनुराग विदाई समारोह मे देखने लायक रहा. शिक्षक को आतिशबाजी और बाजे गाजे के साथ सुसज्जजित रथ मे पूरे ग्रॉव का भ्रमण कराया गया. लगभग हर घर मे ग्रामीणो ने उनका स्वागत सम्मान किया और उनके शैक्षणिक कार्यकाल को गॉव के लिए अविस्मरणीय बताया. भ्रमण बाद शाला परिसर मे आयोजित मंचीय आयोजन मे नंदू सिंह गौतम, धिराज वर्मा, डोमार सिंह लोधी , गिरधारी वर्मा, राजाराम वर्मा, राम शर्मा, गोरलाल वर्मा, टिकैत वर्मा, यशपाल वर्मा, चंद्रकुमार वर्मा, हीराल वर्मा, गोवर्धन वर्मा, कामता यादव, धनाजी वर्मा सहित अन्य अतिथियो ने उवशि दिलीप सिंह बैंस की शैक्षणिक यात्रा को लेकर कहा कि उनका व्यवाहर बच्चो के साथ साथ आम लोगो के लिए भी अनुकरणीय है. शाला के अलावा गांव में बसने वाले हर परिवार के साथ उनका आतमीय संबंध था वही हर एक के सुख दुख मे शामिल होना उनकी खासियत थी. सभी ने दिलीप सिंह बैस के सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और गांव से हमेशा संबंध बनाए रखने कहा.