सेन समाज ने जिला मुख्यालय खैरागढ़ में मनाई सेन जी महाराज की जयंती

समाज के वरिष्ठजन सहित अनुयायी हुये शामिल

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में सेन समाज ने अपने आराध्य संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती विधि-विधान से पूजन-अर्चन व आरती कर मनाई. जयंती अवसर पर समाज के सभी युवक-युवती, महिला एवं पुरुषों सहित समाज के वरिष्ठजन शामिल हुये. सर्वसेन समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास ने बताया वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर संत शिरोमणि की 724वीं जयंती समाज द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई. गुरुदेव ने मानवता का पूरे समाज को संदेश दिया था. मनुष्य संसार के सारे कार्यों को करते हुये भी प्रभु की सेवाकर उनकी कृपा का पात्र बन सकता है. उन्होंने उनके जीवन में पवित्रता व सात्विकता पर जोर दिया. संपूर्ण समाज व मानव जीव को सत्य, प्रेम, अहिंसा व सदाचार का संदेश देकर समाजजनों से मानव सेवा ईश्वर की सेवा का संकल्प लिया. सेन जयंती पर शाम को समाजिकजनों तुरकारी पारा झंडा चौक में एकत्रित होकर अपने आराध्य सेन जी महाराज की चैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित किये और विधिवत पूजा अर्चना कर जयंती समारोह को सफल बनाया. इस दौरान नरेन्द्र श्रीवास, बंशी लाल सेन, हीरालाल सेन, मोरण श्रीवास, कृष्ण गोपाल श्रीवास, संजय श्रीवास, प्रकाश सेन, जयप्रकाश सेन, निखिल श्रीवास, राजा श्रीवास, चंद्रशेखर सेन, कीर्तन सेन, मनोहर सेन, धुरु श्रीवास, निहाल श्रीवास, ललित श्रीवास, राकेश सेन, अलोक श्रीवास, अमोद सेन, श्रीमती ममता श्रीवास, रेखा श्रीवास, रानी श्रीवास, मोना श्रीवास, रानी सेन, वर्षा श्रीवास, संतोषी श्रीवास, पारो श्रीवास सहित सामाजिकजन उपस्थित थे.