KCG
सृष्टि भदोरिया ने राज्य युवा महोत्सव में हासिल किया प्रथम स्थान

प्रोफेसर नीता गहरवार की शिष्या है सृष्टि
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राज्य युवा महोत्सव में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की छात्रा सृष्टि भदोरिया ने अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुये प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कु.सृष्टि संगीत विश्वविद्यालय में संगीत संकाय की अधिष्ठाता प्रो.डॉ.नीता राजेंद्र गहरवार की शिष्या है. राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता में सृष्टि ने बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. सृष्टि के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के गुरुजनों छात्र-छात्राओं सहित ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है.