सुतिया में गुरू घासीदास भवन का होगा जीर्णोद्धार

जिपं सभापति ने की 1.50 लाख की घोषणा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम सुतिया में परम पूज्य संत गुरू घासीदास बाबा की 265वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति व भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू मौजूद रहे वहीं अध्यक्षता धनेश्वर मारकण्डे जिला अध्यक्ष सतनामी समाज रहे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू व कीर्तन देशलहरे उपस्थित हुये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने कहा कि घासीदास बाबा सत्य के पुजारी थे और मानव धर्म का प्रचार करते थे. उनके सात वचन सतनाम पंथ के सत्य सिद्धांत के रूप में प्रतिष्ठित है जिसमें सतनाम पर विश्वास, मूर्ति पूजा का निषेध, वर्ण भेद से परे, हिंसा का विरोध, व्यसन से मुक्ति, परस्त्री गमन की गर्जना और दोपहर में खेत न जोतना शामिल है.

इस दौरान घम्मन साहू ने सुतिया स्थित गुरू घासीदास बाबा भवन के जीर्णोधार के लिये 1.50 लाख प्रदान करने की घोषणा की. विप्लव साहू ने बाबा के बताये सत्य के मार्ग पर चलकर आगे बढऩे के लिये प्रेरित किया. उन्होंने बाबा के द्वारा बताये गये मनखे-मनखे एक समान का नारा अपनाकर जात-पात व छुआछूत को छोड़ कर समभाव रहने की प्रेरणा को आत्मसात करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन एवं अभार प्रदर्शन अधिवक्ता ज्ञानदास बंजारे ने किया. कार्यक्रम में हीरालाल जयता चंदेल, कलीराम बंजारे, गणेश, राजेन्द्र, संजू गायकवाड, नकुल कोसरे, हरीशन्द्र कोसरे व कन्हैया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

Exit mobile version