सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर संपन्न, 105 लोगों ने किया रक्तदान
युवा मितान क्लब के तत्वाधान में हुआ शिविर का आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सिविल अस्पताल खैरागढ़ में युवा मितान क्लब के त्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक यशोदा वर्मा, ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर, शहर कांग्रेस शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, एसडीएम टीपी साहू, तहसीलदार प्रीतम साहू, सीईओ तरूण प्रकाश देशमुख, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.पंकज वैष्णव, संदीप भास्कर व डॉ.आकाश कन्नौजे उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम ओएसडी डॉ.सोनकर ने विधायक यशोदा वर्मा का मेडिकल चेकअप किया जिसके पश्चात रक्तदान शिविर का अवलोकन करते हुये विधायक श्रीमती वर्मा राजीव मितान क्लब को आयोजन के लिये बधाई दी. शिविर में ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.खुशबू बिसेन, जुरला सचिव दिनेश टांडेकर, वंदना टांडेकर, जनपद नोडल अधिकारी विमला नेताम सहित 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. बता दे कि डॉ.बिसेन 17 बार रक्तदान कर चुके हैं और दूसरों को भी रक्तदान करने प्रेरित करते हैं जिससे जरूरतमंदों की सहायता हो सके. रक्त संकलन टीम भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री राजनंदगांव एवं सिविल अस्पताल खैरागढ़ की टीम की उपस्थिति में शिविर संपन्न हुआ.