Advertisement
राजनांदगांव

सिविल अस्पताल में मोतियाबिंद के मरीजों का हो रहा नि:शुल्क उपचार

प्रत्येक सोमवार मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन की मिल रही सुविधा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सप्ताह के प्रत्येक सोमवार मोतियाबिंद के मरीजों को सिविल अस्पताल में बेहतर सुविधा के साथ नि:शुल्क उपचार का लाभ मिल रहा है. अपनी आंखों का जांच कराने प्रत्येक सोमवार को सिविल अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का अस्पताल में पदस्थ सहायक नेत्र चिकित्सा अधिकारी श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव सहित चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क जांच किया जा रहा है. मोतियाबिंद के ऐसे मरीज जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता होती है उन्हें बिना किसी खर्च के एम्बुलेंस के माध्यम से राजनांदगांव स्थित उदयाचल अस्पताल नि:शुल्क ऑपरेशन के लिये भेजा जाता है तथा ऑपरेशन पश्चात एम्बुलेंस के माध्यम से ही उन्हें वापस खैरागढ़ भी पहुंचाया जाता है वहीं ऐसे मरीज जिन्हें आंखों की अन्य बीमारी है उन्हें उपचार के लिये दवाई भी दी जाती है. अंधत्व मुक्ती को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा जारी इस पहल से अब तक सैकड़ों मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है. मध्यमवर्गीय तथा निम्रवर्गीय मरीजों के लिये यह पहल बेहतर साबित हो रहा है.

हर सप्ताह 20 से 25 मरीजों का हो रहा नि:शुल्क ऑपरेशन

सिविल अस्पताल में पदस्थ सहा.नेत्र चिकित्सा अधिकारी दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस सत्र में अप्रैल माह से अब तक 225 से अधिक मोतियाबिंद मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन हो चुका है वहीं हर सप्ताह 20 से 25 मोतियाबिंद मरीजों को सिविल अस्पताल से ऑपरेशन के लिये राजनांदगांव भेजा जाता है जिन्हें उपचार के लिये ले जाने तथा उपचार के बाद वापस लाने के लिये एम्बुलेंस की सुविधा दी जाती है. अंधत्व मुक्ति के बढ़ते कदम को लेकर प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को नेत्र रोग से पीडि़त मरीजों का सिविल अस्पताल में नि:शुल्क उपचार किया जाता है. सोमवार 20 जून को 23 लोगों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिये राजनांदगांव भेजा गया है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page