सिविल अस्पताल में पदस्थ सीनियर डॉक्टर पर इलाज कराने आए मरीज से मारपीट का आरोप

मरीज ने थाने में जाकर की डॉक्टर के खिलाफ शिकायत
मरीज की शिकायत के बाद डॉक्टर ने भी थाने में की शिकायत
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सिविल अस्पताल खैरागढ़ में पदस्थ सीनियर डॉक्टर पी.एस. परिहार द्वारा उनके सरकारी आवास में संचालित क्लीनिक में इलाज कराने आए मरीज से मारपीट का मामला सामने आया है, मरीज ने मामले की शिकायत खैरागढ़ थाने में की है। बताया जा रहा है कि मरीज की शिकायत के बाद डॉक्टर ने भी थाने में मरीज के विरुद्ध शिकायत की है। जानकारी अनुसार खैरागढ़ नगर के बख्शी मार्ग निवासी ईश्वर जैन आज दोपहर अपने पैर में हुए सूजन का इलाज कराने डॉ परिहार के सरकारी आवास पहुंचे थे, डॉक्टर साहब ने उसके पैर की सूजन कम करने दवाई लिखकर दी और इंजेक्शन लगाने सिविल अस्पताल के वार्ड में भेज दिया लेकिन वार्ड में काफी देर तक पीड़ित ईश्वर जैन को इंजेक्शन नहीं लगा इसके बाद ईश्वर दोबारा डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे जहां मरीजों से रकम लेकर चिकित्सक इलाज करता है और पूछा कि जब मैं आपके प्राइवेट क्लीनिक में आया हूं तो मुझे सरकारी अस्पताल में क्यों भेज दिया। इस बात को लेकर मरीज और डॉक्टर के बीच में कहा-सुनी हो गई और नौबत यहां तक आ गई कि डॉक्टर ने अपने प्राइवेट कर्मचारियों के साथ मिलकर उसकी धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर द्वारा मारपीट की घटना में मरीज को गंभीर चोट पहुंची है। पूरे मामले में ज्ञात हो कि मरीज ईश्वर जैन ने डॉ.परिहार से कहा कि जब मैं इलाज कराने आपके घर पर आया हूं तो आप मुझे इंजेक्शन लगाने अस्पताल क्यों भेज रहे हैं, डॉ परिहार ने कहा कि मैने पर्ची लिखकर दे दी है आप वहां जाइए आपको नर्स इंजेक्शन लगा देंगी, जिसके बाद दर्द से कहराते हुए ईश्वर जैन सिविल अस्पताल पहुंचे जहां नर्स ने उन्हें 1 घंटे इंतजार करने कहा, ईश्वर जैन ने नर्स से कहा कि मुझे बहुत दर्द हो रहा है आप इंजेक्शन लगा दीजिए लेकिन नर्स ने जब इंजेक्शन नहीं लगाया तो ईश्वर जैन की उनसे कहा सुनी हो गई और वे वापस डॉ.परिहार के पास पहुंचे और कहा कि अगर आप इलाज नहीं कर सकते है तो मुझे लिखकर दे दीजिए। मरीज ईश्वर जैन का आरोप हैं कि डॉ.परिहार धमकाने लगे और उसकी अपने निजी कर्मचारियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इस पूरे मामले में डॉ.परिहार का कहना है कि मैंने कोई मारपीट नहीं की है ईश्वर जैन की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह मनगढ़ंत बातें कर रहा है और मुझ पर झूठा आरोप लगा रहा है, नर्स ने उन्हें कुछ देर बैठने कहा जिस पर ईश्वर जैन ने नर्स के हाथ से पर्ची छीन ली और बत्तमीजी करने लगा जिसके बाद वह मेरे पास आया और मुझसे भी बत्तमीजी करने लगा जिस पर मैने केवल उसे फटकार लगाई है
वहीं डॉ.परिहार ने भी ईश्वर जैन की शिकायत थाने में करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और शिकायत पर अपराध दर्ज नहीं हुआ है।
मरीज और चिकित्सक दोनों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई है। आवेदन पर जांच की जा रही है।
अनिल शर्मा, टीआई खैरागढ़