सीएम के आगमन को लेकर तैयारी के दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गुरूवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश चौधरी औचक निरीक्षण के लिये सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया वहीं आगामी 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अस्पताल परिसर में बैठक आहूत कर विशेष तैयारियों के लिये निर्देश दिये. गौरतलब है कि सीएमएचओ डॉ.चौधरी गुरूवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे सिविल अस्पताल पहुंचे और परिसर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों सहित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये. आगामी 3 सितम्बर को जिले के शुभारंभ अवसर पर खैरागढ़ पहुंच रहे मुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल के विशिष्टजनों की आपात स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने बैठक आहूत कर बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
यह खबर भी पढ़े……केसीजी में सीएम के आगमन को लेकर जिले के दोनों विधायक व ओएसडी सहित संगठन प्रमुखों की हुई बैठक
बैठक में बताया गया कि 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री सहित विशिष्टजनों के आगमन को लेकर पृथक से एम्बुलेंस व कॉर्केट एम्बुलेंस की व्यवस्था सहित पेयिंग वार्ड में विशेष सुविधा बनाये रखने तथा आवश्यक रूप से अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने निर्देश दिया गया है साथ ही वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के आरएमएचओ, एएनएम के हड़ताल में रहने तथा शुक्रवार से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने को लेकर भी व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने सीएमएचओ डॉ.चौधरी ने जरूरी निर्देश दिये हैं. इस दौरान बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, मेडिकल ऑफिसर डॉ.पीएस परिहार, डॉ.पंकज वैष्णव, डॉ.प्रीति वैष्णव सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.