डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर की रोपवे ट्राली गिरी, भाजपा नेता हुए घायल

सत्यमेव न्यूज़. डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर की रोपवे ट्राली अचानक गिर गई। रोपवे ट्राली में भाजपा नेता सवार थे जो घायल हो गये है। बताया जा रहा है कि ट्राली में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह व मनोज अग्रवाल सवार थे जिन्हे हादसे में चोट आयी है। भाजपा नेताओं को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है खबर है कि रोपवे में मेंटेनेंस नहीं होने की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। प्रदेश में भाजपा सत्तारुढ है ऐसे में लापरवाही के चलते घटी दुर्घटना में भाजपा नेताओं का ही घायल होना अव्यवस्था और लापरवाही की कई परतों को खोल रहा है।

Exit mobile version