सिलेंडर से हुआ गैस का रिसाव, गुमटी में आग लगने से दुकान जल कर खाक

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के अमलीपारा मुख्य मार्ग में युवती द्वारा लगाए जाने वाले गुमटी ठेले में अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से आग लग गई। अचानक लगी आग से पूरी गुमटी और उसमें रखा होटल का सामान खाक हो गया। अमलीपारा मोड़ पर कृषि उपज मंडी के पास अमलीपारा निवासी युवती शारदा यादव छोटी सी गुमटी लगाकर होटल का संचालन कर अपना परिवार पालती है। होटल में वह रोजाना गैस सिलेंडर का उपयोग खाद्य सामग्री बनाने करती है। गुरूवार दोपहर को भी वह होटल में खाद्य सामग्री बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर के पाइप से गैस का रिसाव हो गया। जिससे भभकी आग गुमटी में पकड़ ली। आग से पूरा ठेला और गुमटी के साथ विभिन्न खाद्य सामग्री भी जलकर खाक हो गयी। आने जाने वालों को इसकी जानकारी होने के बाद सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस और जवान सिलेंडर को फटने से बचाने का प्रयास करते रहे।सिलेंडर फटने के डर से इस दौरान काफी सुरक्षा बरती गई। गैस रिसाव के बाद लगी आग से गुमटी संचालक युवती वहाँ से बिना सामान निकाले ही हट गई। घंटे भर तक दुकान में आग धधकती रही। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन आग से पूरा होटल और रखा ठेला जलकर खाक हो गया।