सिन्हा समाज के सम्मलेन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों हुआ निःशुल्क उपचार


सेवा देने वाले चिकित्सकों का हुआ सम्मान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सिन्हा समाज के पारिवारिक युवक युक्ति मिलन समारोह के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें समाज के बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों सहित कुल 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कर मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं। शिविर में चिकित्सकीय सेवाएं देने वालों में डॉ.बी.आर.सिन्हा, डॉ.सुंदर वर्मा, डॉ.सुरेश बघेल, डॉ.पारस जंघेल एवं डॉ.भोलाराम ठाकुर शामिल रहे। चिकित्सकों ने पूरे समर्पण भाव से उपस्थित लोगों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान सिन्हा समाज के जिला अध्यक्ष द्वारा सभी सेवा देने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया। समाज के लोगों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सहयोग और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी चिकित्सक बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया गया।