साहू समाज का दीवाली मिलन समारोह संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला साहू समाज का दीवाली मिलन समारोह संपन्न हुई. समारोह में केसीजी जिला साहू संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, जिला भाजपा केसीजी अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जिला महामंत्री नूनकरन साहू, जिला अंकेक्षक जेएल चौधरी, तहसील अध्यक्ष गिरधारी साहू, कार्यकारी अध्यक्ष यदुकुमार साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती कांति देवी साहू, संरक्षक परमानंद साहू, प्रभारी डीआर साहू, सलाहकार हरिराम साहू शामिल हुये और सामाजिक बंधुओं को दीपावली पर्व की बधाई व शुभकामनायें दी. जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू ने समाज के संगठन पर विस्तार से चर्चा करते हुये युवक-युवती परिचय सम्मेलन सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी.

घम्मन साहू ने समाज के इकाई ग्रामीण, परिक्षेत्रीय, तहसील व जिला को अपने स्तर पर रचनात्मक, शिक्षाप्रद कार्य करने पर उच्च संगठन के माध्यम से प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने का सुझाव दिया. विप्लव साहू ने समाज में व्याप्त बुराई, अन्तर्जातीय, अंतर्धार्मिक पर प्रकाश डाला व बिना किसी तथ्यों को समझे अपनाने पर बात रखी. कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय साहू संघ के अध्यक्ष लादू राम साहू, उपाध्यक्ष छत्रपाल चौधरी, सचिव दिलीप कुमार साहू, संरक्षक पुरूषोत्तम साहू, सलाहकार केशव साहू, हेमर साहू, संगठन सचिव मूलचंद साहू, प्रचार सचिव सुरेश साहू, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती गौरी बाई, श्रीमती वेद कुमारीसाहू, श्रीमती ललिता साहू, ग्रामीण अध्यक्ष आनंद कुमार साहू, मनीष कुमार साहू, निर्मल साहू, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुमेश साहू, सचिव सुरेश कुमार साहू, ग्रामीण युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, आशीष कुमार साहू, भागवत साहू व चंद्रकुमार साहू सहित पार प्रमुख व स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे.