साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ पेंशनर्स एसोसिएशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा दाऊचौरा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान तिरंगा हाथ में लिये एसोसिएशन के सदस्यों ने शहीद निकेश यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये नमन किया। तद पश्चात पेंशनर सभा भवन में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि
दयाराम निर्मलकर ने महात्मा गांधी के देश के प्रति त्याग, बलिदान व देशभक्ति की प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत की। इससे पहले डॉ.जीवन यदु ने आजादी की कहानी और शहीदों बलिदान पर कविता पाठ किया। डॉ. प्रशांत झा ने पेंशनरों को सक्रियता लाने पर जोर दिया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बसंत यदु ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सुदामा कोठले ने आजादी के पूर्व व आजादी के बाद भारत की दशा व विकास पर चर्चा की। मंशाराम सिमकर व माखन लाल भिमटे ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों में देशभक्ति का जोश जगाया। मधुकर चोखान्द्रे ने एसोसिएशन को हर संभव योगदान देने की बात कही। मोतीलाल यादव ने बुझौला प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र अग्रवाल तथा आभार प्रदर्शन रविन्द्रनाथ कर्महे ने किया। इस अवसर पर रवि श्रीवास्तव, बालकृष्ण गुप्ता, केएल यादव व श्री खान सहित पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद रहे।