जिले में अवैध शराब और खनन माफियाओं का राज, पुलिस-प्रशासन मौन

पत्रवार्ता में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया आरोप
सरकार युवाओं को नौकरी नहीं, नशे की लत में डाल रही
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में अवैध शराब बिक्री और खनन माफियाओं के बेधड़क कारोबार को लेकर युवा कांग्रेसियों ने पत्र वार्ता लेकर शासन व प्रशासन के कामकाज पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिमेष सिंह, खैरागढ़ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तेजराम वर्मा, छुईखदान ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौकरण वर्मा, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमित छाजेड़ व एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष वासु सिंह ने पत्र वार्ता में कहा कि जिले में अवैध शराब और नकली महुआ कारोबारियों की गुंडागर्दी चरम सीमा पर है लेकिन पुलिस-प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा उल्टा थाना प्रभारी छुईखदान शिवशंकर गेंदले पर आरोप है कि वे इन अवैध कारोबारियों को संरक्षण दे रहे हैं और टीआई गेंदले ने एक निर्वाचित सरपंच को धमकी भी दी है जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने एसपी को दी है बावजूद इसके इस दिशा में कार्रवाई नहीं हो रही है।
प्रशासन की मिलीभगत से फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार
होली में शुष्क दिवस के बावजूद जिले के बुंदेली, बाजार अतरिया, उदयपुर, कोटरा, बोरई, सुराडबरी, पद्मावतीपुर, शाखा, जालबांधा, खपरी दरबार और गभरा में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हुई। इस मामले में लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की और अवैध करबारियों को संरक्षण देते रहे।
अंतर्राज्यीय स्तर पर होती है शराब की अवैध बिक्री
पत्र वार्ता में युवा कांग्रेस ने खुलासा किया कि जिले के चेक पोस्ट होते हुए भी मध्यप्रदेश निर्मित शराब यहां आसानी से पहुंच रही है। सवाल उठता है कि आबकारी विभाग के संरक्षण के बिना यह संभव कैसे है? अगर पुलिस और प्रशासन ईमानदार है तो शराब दुकानों के पिछले एक सप्ताह के सीसीटीवी फुटेज की जांच क्यों नहीं करवा रही।
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से बदसलूकी थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप
ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी के सरपंच और ग्रामीणों ने शराबबंदी के लिए आवाज उठाई तो शराब माफिया देवा सेन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। सरपंच ने जब थाना प्रभारी छुईखदान से कार्रवाई की मांग
की तो जवाब मिला अगर देवा सेन जेल से आकर तुम्हारी हत्या कर देगा तो मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा। क्या यह भाषा एक जिम्मेदार थाना प्रभारी को शोभा देती है? क्या निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं? अब इस मामले में युवा कांग्रेस ने थाना प्रभारी गेंदले के तत्काल निलंबन और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अवैध खननः शासकीय जमीनों पर चल रहे ईंट भट्टे और क्रेशर
शहर में हजारों अवैध ईंट भट्टे और क्रेशर बेखौफ चल रहे हैं। कई शासकीय जमीनों पर अवैध खनन हो रहा है लेकिन खनिज विभाग आंखें मूंदे बैठा है। शिकायत करने पर अधिकारी शिकायतकर्ताओं से ही बदसलूकी कर रहे हैं। युवा कांग्रेस ने नौकरी दो, नशा नहीं अभियान के तहत इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की तैयारी की है। 25 मार्च 2025 को दिल्ली में संसद घेराव कार्यक्रम रखा गया है जिसमें जिले से दर्जनों युवा कांग्रेसी शामिल होंगे। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार देने के बजाय 67 नई शराब दुकानें खोलने की तैयारी है। नई आबकारी नीति के तहत एक व्यक्ति को एक दिन में 24 पौवा शराब खरीदने की छूट दी गई गई है। यह नीति नशे को बढ़ावा देने और कोचियों की जेब भरने के लिए बनाई गई है।
युवा कांग्रेस की चेतावनीः अगर कार्यवाही नहीं तों उग्र आंदोलन होगा
युवा कांग्रेस ने स्पष्ट कहा है कि अगर जिले में अवैध शराब, नकली महुआ कारोबार और अवैध खनन पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन इस गंभीर मामले में कार्रवाई करता है या फिर सत्ता के दबाव में चुप बैठा रहेगा।