Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

खैरागढ़ के साल्हेभरी में ऐतिहासिक फैसला: शराब और गांजे पर पूर्ण प्रतिबंध

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्राम पंचायत साल्हेभरी ने आमसभा में नशामुक्ति की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गांव की सीमाओं के भीतर शराब और गांजे की बिक्री एवं सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। पंचायत के इस ऐतिहासिक निर्णय का ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। ग्रामसभा में तय किया गया कि शराब या गांजा बेचते हुए पकड़े जाने पर 50 हजार रुपये का दंड लगाया जाएगा। वहीं खरीदने वालों पर भी सख्ती बरतते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। यदि बाहरी व्यक्ति साल्हेभरी में नशा खरीदते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर भी दंड और पुलिस कार्रवाई की जाएगी। पंचायत ने निगरानी व्यवस्था को भी मजबूत किया है। नशा बेचने या खरीदने की गतिविधि का वीडियो बनाकर पंचायत या पुलिस तक सूचना पहुंचाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। ग्रामसभा में शामिल बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि नशे की वजह से परिवारों में कलह, अपराध और बीमारियां बढ़ रही थीं इसलिए यह प्रतिबंध आवश्यक था।
पंचायत ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना वर्जित रहेगा और पकड़े जाने पर सीधे जुर्माना लगेगा। गाली-गलौज करने वालों पर भी दंड का प्रावधान रखा गया है। इतना ही नहीं घर में शराब पीते पाए जाने पर केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार पर सामूहिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाहर से शराब लाने वालों को भी 20 हजार रुपये का दंड और कानूनी कार्रवाई झेलनी होगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page