अपराध
साल्हेवारा में अवैध उगाही करने वाला गुण्डा-बदमाश गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में अशांति फैलाने वाले आरोपियों विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा हैं. साल्हेवारा पुलिस द्वारा आरोपी गंभीरदास मानिकपुरी पिता नैनदास उम्र 32 वर्ष निवासी साल्हेवारा जो कई दिनों से फरार था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपी लगातार गिरफ्तार होने के डर से फरार था. आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 506, 327 के तहत थाना में मामला दर्ज है. आरोपी द्वारा न्यायालय में जमानत के लिये याचिका दाखिल की गई थी. आरोपी के अपराध की गंभीरता को देखते हुये माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की गई थी, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.