
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अंतिम छोर पर स्थित मध्यप्रदेश की सीमा से सटे साल्हेवारा में मां बंजारी फ्यूल सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया जब पेट्रोल पंप पर खड़ी एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। जानकारी अनुसार दो दिन पूर्व मोटर साइकिल का चालक पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वाहन चालू करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान गाड़ी की प्लग वायरिंग के पास स्पार्क हुआ। स्पार्क के संपर्क में आते ही पेट्रोल की उड़ती हुई गैस ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी बाइक लपटों से घिर गई। घटना के दौरान मौजूद पेट्रोल पंप कर्मी और वाहन मालिक कुछ पल के लिए सकते में आ गए। मोटर साइकिल मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं पंप कर्मचारियों ने तत्काल अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग लगते ही पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने मशीनों के सभी पेट्रोल गेज बंद कर दिए, ताकि आग फैलकर किसी बड़े हादसे का रूप न ले सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर साइकिल में भरे पेट्रोल की मात्रा अधिक होने के कारण लपटें तेज हो गईं और कुछ ही देर में टंकी ब्लास्ट हो गई। हालांकि पंप स्टाफ की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से आग पंप की अन्य मशीनों या वाहनों तक नहीं पहुंची और गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा मामूली चिंगारी एक बड़े विस्फोट का कारण बन सकती थी। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन कर्मचारियों की तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।