
सिद्धपीठ में महाशिवरात्रि पर होंगें विशेष आयोजन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. महाशिवरात्रि पर्व परंपरागत रूप से सिद्धपीठ श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर में पांच दिवसीय श्रीरुक्खड़ स्वामी महोत्सव का आगाज मंगलवार 5 मार्च शुरू हुआ जहाँ 5 मार्च को मंदिर परिसर में धर्मयात्रा के 96 वें पड़ाव के तहत सामूहिक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. यह यात्रा श्री रुक्खड़ स्वामी बाबा की प्रेरणा से ही अनवरत जारी है.
खैरा से नर्मदा का जल लेकर आएंगी पदयात्री
बुधवार 6 मार्च को श्रीरुक्खड़ स्वामी बाबा की तपस्या से खैरा, चकनार में अवतरित मां नर्मदा के जल को लेकर सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त पदयात्रा कर खैरागढ़ पहुंचेंगे और मंदिर परिसर में स्थित भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगें.
मंत्रोच्चार के साथ होगा शिवलिंग और गण निर्माण
गुरुवार 7 मार्च को मंदिर परिसर में ही प्रशिक्षित आचार्यों के मार्ग दर्शन में पार्थिव शिवलिंग व गण निर्माण किया जाएगा. इसी दिन कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगें.
महाशिवरात्रि पर होगा अभिषेक
शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक होगा. महाशिवरात्रि के अवसर पर सशुल्क अभिषेक के लिए पंजीयन प्रारंभ कर हुआ है. परिसर में स्थित शिवलिंग का अभिषेक देर रात्रि तक चलता रहेगा. देर शाम शिव बारात के साथ विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. जो नगर भ्रमण के बाद श्री वीरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी. इस अवसर पर प्रसादी में भोगराग का भंडारा होगा.
शनिवार 9 मार्च को हवन के बाद भोगराग भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्गालुओं को शामिल होंगे. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने उक्त पंचदिवसीय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.