सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई भारत रत्न डॉ.अंबेडकर की पुण्यतिथि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया आयोजन
खैरागढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के जय घोष और बाबा साहब अमर रहे के नारे के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण और तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.राजन यादव इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्राध्यापक उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को बाबा साहब अम्बेडकर जी को याद करते हुये कहा कि भारत में बाबा साहब का सामाजिक सुधार के लिये महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छुआ-छूत के भाव लोगो के बीच पहले समय में बहुत बड़ी समस्या थी जिसको जड़ से खत्म करने बाबा साहब का विशेष योगदान रहा है। समानता का अधिकार सभी के लिये हो ऐसे बड़े कार्य की नींव उन्होंने रखी इसलिए उनको भारत के महान भारतीय संविधान निर्माता के नाम से विश्वभर में जाना जाता है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह प्रदीप सिंह, कन्या शाला के प्राचार्य कुनाल टंडन, कन्या शाला के शिक्षक कमलेश्वर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत, नगर मंत्री रितिक कंडरा, विद्यार्थी परिषद् के सदस्यगण महेश पटेल, राजहंस वर्मा, हर्ष वर्मा, उत्कर्ष बघेल, जीतेश बिसेन, हर्ष कंडरा उपस्थित रहे।