सात दिवसीय कार्यक्रम के साथ जैन समाज ने मनाया भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर में जैन समाज के द्वारा भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव सात दिवसीय कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. महोत्सव में सकल जैन श्रीसंघ के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर 28 मार्च से प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी के साथ ही जीव दया का भी कार्य किया. मनोहर गौशाला एवं श्रीराम गौशाला में सेवा एवं श्री रुक्खड़ स्वामी गौशाला में गायों को चारा सकल जैन श्रीसंघ के 300 से अधिक सदस्यों के द्वारा खिलाया गया साथ ही सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों का कुशलक्षेम जानकर उन्हें फलों का वितरण भी किया गया. इस दौरान सभी मरीजों को गर्म पेड भी दिया गया. 30 मार्च से प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सकल जैन श्रीसंघ को धार्मिक कार्यों एवं भगवान महावीर स्वामी के उपदेशों को समझाने का कार्य किया गया. सांस्कृतिक कार्यों में इस बार युवा वर्ग ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. 3 अप्रैल को प्रात: 5:30 बजे प्रभातफेरी पश्चात 9:30 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो भगवान महावीर चौक से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर जैन दादाबाड़ी मंदिर में समाप्त हुई. रात्रि में 8:30 बजे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.उज्जवल पाटनी के द्वारा मोटिवेशन स्पीच दिया गया. उक्त सभी कार्यक्रमों में सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र बोथरा, उपाध्यक्ष अशोक चौरडिय़ा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक बैद, मंत्री अभय गिडिय़ा, विजय छाजेड़, कोषाध्यक्ष राकेश चोपड़ा, सहकोषाध्यक्ष संजय पारख, मीडिया प्रभारी महेंद्र डाकलिया, प्रमोद सालेचा, विशेष आमंत्रित सदस्य पार्षद अजय जैन, प्रदीप डाकलिया, संभव लुनिया, वैभव लुनिया सहित संघ के सभी पदाधिकारी तथा समस्त मण्डल के सदस्य मौजूद रहे.