सांस्कृतिक भवन में जगराता का हुआ आयोजन
कलाकारों की दुनिया समूह ने बांधा शमां
जगराता में भजन गीतों की हुई मोहक प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी के कलाकारों की दुनिया म्यूजिकल गु्रप का जगराता कार्यक्रम तुरकारीपारा स्थित सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ. गुरूवार 29 सितम्बर को कलाकारों की दुनिया समूह के भजन गीतों ने दर्शकों के बीच देर रात तक शमां बांधे रखा. भजन एवं जगराता कार्यक्रम का शुभारंभ नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नपा सभापति श्रीमती सुमन पटेल, दीपक देवांगन, एल्डरमैन पलाश सिंह व कांग्रेस नेता दयाराम पटेल ने किया जिन्होंने स्थानीय कलाकारों का मंच पर पुष्प गुच्छ और चुनरी देकर सम्मान किया.
सुप्रसिद्ध गायक प्रदीप अग्रवाल, राजनांदगांव से पहुंची प्रसिद्ध गायिका श्रीमती अरुणा अमित चावड़ा, गायक सावन सोनी, कैलाश यादव, संतोष यादव, प्रमोद अग्रवाल, संजू पिंजानी और नन्हें गायक प्रज्ञान अग्रवाल विभू ने शानदार भजन गीत की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा. भजन जगराता कार्यक्रम में गायक प्रदीप अग्रवाल ने तूने मुझे बुलाया शेरावालिये और चलो बुलावा आया है भजन गीत की खूबसूरत प्रस्तुति दी. गायक सावन सोनी ने सजा दो घर को गुलशन सा और मां तोर ममता जग मा हे महान भजन की मोहक प्रस्तुत किया. गायिका श्रीमती अरुणा अमित चावड़ा ने आरुग हे कलसा और कोरी कोरी नरियर भजन गीत की प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. गायक कैलाश यादव ने शिर्डी वाले सांई बाबा की प्रस्तुति दी.
नन्हें गायक प्रज्ञान ने माई तेरी चुनरिया धार्मिक गीत गाकर कार्यक्रम में शमां बांध दिया. गौरतलब है कि गायक प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में उनकी टीम कलाकारों की दुनिया म्यूजिकल गु्रप ने रात्रि 8 बजे से लेकर तकरीबन 11:30 बजे तक भजन जगराता व धार्मिक गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नपा सभापति श्रीमती सुमन पटेल, दीपक देवांगन, पार्षद श्रीमती रेखा विकेश गुप्ता, कांग्रेस नेता दयाराम पटेल, समाजसेवी सुभाष चावड़ा, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष अनुराग तुरे, समाजसेवी व्यापारी मोटवानी, पत्रकार मो.याहिया नियाजी, युवा कांग्रेस नेता समीर कुरैशी, सूर्यकान्त यादव, तुषार तिवारी, सौरभ झा व समीर सोनी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.