सांसद पांडे ने सुशासन तिहार के शिविरों का निरीक्षण किया

सांसद ने आवेदनों का त्वरित निराकरण कर दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले में समधान पेटी के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इसी कड़ी में सांसद संतोष पांडे ने बुधवार को जिले के विभिन्न सुशासन शिविरों का निरीक्षण किया और उन्होंने लोगों से लिये जा रहे आवेदनों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। मौके पर मौजूद अधिकारियों को जनता की शिकायत एवं मांगों पर त्वरित एक्शन लेते हुये निकराण करने के निर्देश दिये साथ ही शिविर में मौजूद व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया व शिविर में आवेदन करने पहुंचे लोगों से चर्चा भी की। नगर पंचायत छुईखदान में आयोजित सुशासन शिविर के समाधान पेटी में आवेदन करने पहुंची दो आवेदिका से बातचीत की। सांसद श्री पांडे ने दोनों आवेदिका से चर्चा उपरांत आवेदन स्वेच्छाअनुदान से संबंधित होने के कारण तत्काल निराकरण की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुये उन्हें आवेदन की एक प्रति प्रेषित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये और कहा कि सुशासन तिहार शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। राज्य शासन के मंशानुरूप इसका समुचित लाभ जिले के आम नागरिकों को सुनिश्चित कराना अत्यंत आवश्यक है।