दुर्ग स्टेट हाइवे में करमतरा के पास कार से टकराये मोटर साइकिल सवार की मौके पर मौत

खैरागढ़ दुर्ग स्टेट हाईवे में डेंजर जोन बना करमतरा मोड़
तेज रफ़्तार से सड़क हादसे में लगातार जा रही मुसाफिरों की जान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दुर्ग स्टेट हाईवे पर ग्राम करमतरा मोड़ के के पास रफ्तार ने फिर एक युवक की जान ले ली. जानकारी अनुसार खैरागढ़ से जालबाँधा स्टेट हाइवे पर मोटर साइकिल और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, इस दुर्घटना में मोटर सायकल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जालबाँधा पुलिस चौकी से पहले ग्राम करमतरा के पास स्कूली बच्चों को दुर्ग से खैरागढ़ ला रहे चार पहिया वाहन में मोटर साइकिल सवार युवक की भिड़ंत हो गईं। रफ्तार के कारण हुई भिड़ंत से मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हो गई है.मोटर साइकिल सोल्ड बताया जा रहा है जो मात्र 45 किलोमीटर तक चला है, मोटर साइकिल सवार खैरागढ़ से जालबाँधा की तरफ जा रहा था, जिसकी शिनाख्त पड़ोसी दुर्ग जिले के बोरी का निवासी है. गांव वालों से बात होने पर पता चला है कि वह गांव का कोटवार है, मृतक का नाम पुनीत दास बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर कल पोस्टमार्टम के लिए मृतक पुनीत के शव को मर्चुरी में रखा है.