खैरागढ़ में 43 वर्षों से हो रहा पारंपरिक पोला उत्सव के साथ बैल दौड़ का आयोजन

पोला में 35 जोड़ी बैलों ने लगाई दौड़
7 पहुंचे फाईनल राऊण्ड में और खमतराई के युवराज के बैलों ने जीती प्रतियोगिता

पशुधन की नेंग-पूजा के साथ संगीत नगरी का प्रसिद्ध आयोजन

हजारों की संख्या में बैल दौड़ देखने उमड़ी नागरिकों की भीड़

फाईनल में सात बैल जोडिय़ों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
खमतराई और अमलीडीहखुर्द की टीम बनी विजेता
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. पोला पर्व के अवसर पर नगर के ऐतिहासिक फतेह मैदान में बैल दौड़ का भव्य और प्रसिद्ध आयोजन संपन्न हुआ। नगर पोला उत्सव समिति के संयोजन में बीते 43 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे उक्त आयोजन में हर साल की तरह इस साल भी बैल दौड़ का आनंद उठाने हजारों की संख्या में नागरिकों की भीड़ उमड़ी। प्रतियोगिता में बीते साल की तरह इस साल भी अंतत: ग्राम खमतराई की बैल जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया है। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशोदा वर्मा मौजूद रही वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, समाजसेवी विकेश गुप्ता, मनराखन देवांगन, पालिका के सभापति विनय देवांगन, रेखा गुप्ता, रूपेन्द्र रजक, त्रिवेणी देवांगन, देविन कोठले, नंद चंद्राकर, पार्षद पुरूषोत्तम वर्मा सहित समिति के अध्यक्ष सुशीलकांत पांडेय, उपाध्यक्ष जमीर कुरैशी, सचिव प्रबल खत्री व कन्हैया पटेल, अभिलेख सिंह सहित समिति के सर्मपित सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के साथ पं.मंगलानंद झा ने पशुधन की पूजा-अर्चना की तत्पश्चात बैल दौड़ प्रतियोगिता का आगाज हुआ। बैल दौड़ में कुल 35 बैल जोडिय़ों ने भाग लिया जिनके बीच प्रत्येक राऊण्ड में रोचक स्पर्धा हुई। इस दौरान बारिश की संभावना के बीच भी बैल दौड़ का आयोजन देखने हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। बैल दौड़ में विजेता का चयन करने कुल 7 राउंड में बैल दौड़ का आयोजन संपन्न किया गया. इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि विधायक यशोदा वर्मा ने नागरिकों को पोला और आयोजन समिति को निरंतर 43वें आयोजन की बधाई देते हुये कहा कि यह कृषकों के सम्मान का पर्व हैं इस दिन बेहतर फसल की कामना के साथ अन्न देवता और पशुधन में श्रेष्ठ बैलों की पूजा होती हैं। अध्यक्षीय आसंदी से जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि खैरागढ़ का पोला उत्सव बैल दौड़ के आयोजन के कारण पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐतिहासिक महत्व रखता हैं और ऐसा भव्य आयोजन और कहीं नहीं होता। उन्होंने आयोजन के लिये समिति के सदस्यों को बधाई देते हुये सभी को पोला पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
खमतराई के युवराज की बैल जोड़ी ने जीता प्रथम पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीते वर्ष के विजेता ग्राम खमतराई के युवराज यादव को ही मिला जिन्हें 11000 रूपये व सामान देकर पुरस्कृत किया गया वहीं द्वितीय स्थान अमलीडीहखुर्द के हेमलाल ने प्राप्त किया जिन्हें 7001 रूपये नगद व सामान प्रदान किया गया तथा तीसरे स्थान पर भी अमलीडीहखुर्द के बिट्टू खान रहे जिन्हें 5000 रूपये व सामान पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया. इसी के साथ समिति ने स्वस्थ बैल व बैल सजावट पर भी इनाम रखा था जिसमें स्वस्थ बैल का पुरस्कार धरमपुरा के राजू सिन्हा को मिला जिन्हें 2101 रूपये नगद व सामान दिया गया वहीं बैल सजावट के लिये लाला राम अमलीडीह कला को 2101 रूपये व सामान पुरस्कार स्वरूप दिया गया. बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी बैल दौड़ देखने उमड़ी भीड़ को संभालने जिला पुलिस सहित खैरागढ़ पुलिस, महिला पुलिस व यातायात पुलिस की टीम का सहयोग सराहनीय रहा।