Advertisement
एंटरटेनमेंट

छात्रों की नयनाभिराम प्रस्तुति से सराबोर रहा केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ का वार्षिकोत्सव

समारोह में शिवाजी हाउस बना चैंपियन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय में शनिवार 17 दिसंबर को आयोजित वार्षिकोत्सव में प्राथमिक विभाग से शिवाजी हाउस चैपिंयन रहा वहीं माध्यमिक विभाग से रमन हाउस को ट्रॉफी प्रदान की गई. इस वर्ष आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व शिक्षा अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग शक्तिचंद्र शर्मा उपस्थित रहे. कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी तत्पश्चात प्राचार्य एसआर कुजूर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों व उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया.

कार्यक्रम में अतिथियों ने वर्षभर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया तथा ओवर ऑल चैंपियन के रूप में प्राथमिक विभाग से शिवाजी हाउस तथा माध्यमिक विभाग से रमन हाउस को ट्रॉफी प्रदान की गई. गत वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने देश में विविधता में एकता को प्रदर्शित करते हुये विभिन्न राज् यों की संस्कृति को समूह नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में अवश्य भाग लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में वार्षिक उत्सव के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र सहित शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज
Back to top button

You cannot copy content of this page