Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
कोरोनावायरस

भारत में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण का मामला

24 घंटे में सामने आए 15,940 नए मामले

सत्यमेव न्यूज़ एजेंसी. भारत (India) देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में 15,940 नए मामले सामने आए हैं जिसने लोगो को एक बार फिर चिंतित कर दिया है. देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 91 हजार 779 पहुंच गई है. कोरोना से संक्रमित होने की दैनिक दर (daily rate) की बात करे तो वह 4.39 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक (weekly) सकारात्मकता दर 3.30 प्रतिशत है.

वहीं रिकवरी रेट (recovery rate) अभी 98.58 फीसदी है. बीते 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो देशभर में 20 लोगों की कोरोना संक्रमण (corona infection) से मौत हुई है जिसमे केरल ने 11 बैकलॉग मौतें जोड़ीं हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (vaccination) अभियान के तहत अब तक 196.94 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है जिसके बाद भी कोरोना संक्रमण (corona infection) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट (recovery rate) अभी 98.58 फीसदी है.

पिछले 24 घंटों में 12,425 लोग ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार (Friday) को सामने आए कोरोना के ताजा आंकड़ों ने लोगों को चौंका दिया था. देश में 17,336 नए कोरोनो वायरस (corono virus) मामले दर्ज किए गए थे, जो मध्य-फरवरी (mid-February) के बाद से सबसे अधिक दैनिक आंकड़ा है. इस आंकड़े को देश में कोरोना की एक नई लहर की आशंका के तौर पर देखा जा रहा है। शुक्रवार (Friday) को सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले 5 राज्यों में महाराष्ट्र 5,218, केरल 3,890, दिल्ली 1,934, तमिलनाडु 1,063 और हरियाणा 872 शामिल थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को नए मामले दोगुने हो गए थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज
Back to top button

You cannot copy content of this page