मनुष्य शरीर परमात्मा का दिया सबसे बड़ा वरदान- पंकज महाराज

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शाकाहार-सदाचार का प्रचार-प्रसार करने 82 दिवसीय मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा छुईखदान पहुँची जहां स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल प्रांगण में पूज्य पंकज महाराज द्वारा जन जागृति के लिए प्रवचन दिया गया. उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर परमात्मा का दिया सबसे बड़ा वरदान हैं. अशुद्ध आहार न करने व किसी भी पशु-पक्षी का मुर्दा मांस पेट में डालकर इसे श्मशान घाट न बनाने उन्होंने अपील की. साथ ही किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों (शराब आदि) का सेवन भी नहीं करने कहा. नशे के सेवन से हम अपनी मां, बहन, बेटी की नजरों के साथ ही समाज की नजरों से भी गिर जाते हैं. आज वर्तमान युवा पीढ़ी इसी नशे की चपेट में आकर ‘दिशाविहीन होती जा रही है जो चिंता का विषय है. युवा पीढ़ी के चरित्र उत्थान के लिये संस्थाध्यक्ष ने धार्मिक लोगों, बुद्धिजीवियों तथा समाज सेवी संस्थाओं से भी आगे आने अपील की और उन्होंने आगामी 24 से 26 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित होली सत्संग में आने का निमन्त्रण दिया. इस अवसर पर संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव, जयगुरुदेव आश्रम मथुरा के प्रबन्धक सन्तराम चैधरी, संगत बिहार के अध्यक्ष मृत्युन्जय झा, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष विजय पाल सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष डॉ.कमल सिंह पटेल, प्रभारी जसवन्त चैरसिया, कार्यक्रम प्रभारी करण भाई पटेल, आयोजक राजूराम साहू, अनिल साहू, रामाधार साहू, दसन साहू, गेंदूराम साहू, रामावतार व लीलाधर साहू सहयोगी संगत लखनऊ बक्सीतालाब के सतीश चन्द, विद्यासागर आदि मौजूद रहे.