सरपंच व रोजगार सहायिका की कार्यशैली से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सरपंच व रोजगार सहायिका पर लगाया मनमानी का आरोप
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत मंडला के सरपंच प्यारेलाल हुमने व रोजगार सहायिका जसकृति बंजारे की कार्यशैली से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रे पहुंचकर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. शुक्रवार 17 फरवरी को सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि रोजगार सहायिका जसकृति बंजारे के द्वारा मनरेगा कार्य में मनमानी करते हुये अपने पति महेन्द्र बंजारे की हाजिरी किसी भी कार्य में मनमाने तरीके से भर दिया जाता है वहीं रोजगार सहायिका के द्वारा आवास निर्माण, वृक्षारोपण कार्य, पानी से भरे तालाब में मस्टररोल निकालकर पैसा आहरण किया जा चुका है. दूसरी ओर सरपंच प्यारेलाल हुमने के पास ग्रामीण हस्ताक्षर कराने पहुंचते हंै तब सरपंच के द्वारा उनसे गाली-गलौच किया जाता है तथा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करता है. रोजगार सहायिका तथा सरपंच की कार्यशैली से परेशान ग्रामीणों ने जल्द कार्यवाही की मांग की है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने जनपद पंचायत पहुंचकर प्रभारी सीईओ चित्रदत्त दुबे को भी लिखित में शिकायत पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है.