सरकार बदलने के बाद गरीब दुकानदारों को परेशान कर रहा पुलिस व आबकारी विभाग
कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर दुकानदारों ने सुनाई अपनी पीड़ा
चखना दुकान चलाने वाले दुकानदारों से लगातार मिल रही अवैध वसूली की शिकायत
गरीब दुकानदारों के सामने आया रोजी-रोटी का संकट
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सरकार बदलने के बाद छोटे होटल व ढाबा चलाने वाले गरीब दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है. पुलिस व आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई से चखना सेंटर चलाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर दुकानदार परेशान है.
पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सोनू ढीमर ने दुकान संचालकों के साथ विरोध जाहिर करते हुये कलेक्टर खैरागढ़ गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. श्री ढीमर का कहना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने व विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद चखना दुकान चलाने वाले गरीब दुकानदारों को पुलिस व आबकारी विभाग बेजा परेशान कर रही है, जबकि पुलिस व आबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. चखना दुकान बंद करने से बेहतर होगा कि भाजपा सरकार सरकारी शराब दुकान को ही बंद करें. सरकार अगर शराब बेचेगी तो दुकानदार तो चखना की बिक्री करेंगे ही. समय और परिस्थितियों का फायदा उठाते हुये पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी तथा समूचा आबकारी विभाग अवैध वसूली में लग गया है. दुकान बंद करवाने का धमकी देकर गरीब लोगों से अवैध वसूली की जा रही है. पहले धरमपुरा में दुकानदारों को जमकर परेशान किया गया और अवैध वसूली हुई, यहां 25 से अधिक दुकानों को आबकारी विभाग में तोड़कर गरीबों को बेरोजगार कर दिया. अब इतवारी बाजार में मुर्गा-मछली मार्केट के पीछे निजी जमीन में संचालित हो रहे होटल व ढाबेनुमा 15 चखना दुकानदारों से 5-5 हजार रुपए की अवैध वसूली की गई है और तो और रोजाना दुकानों को बंद कराया जा रहा हैं, ऐसे में इन सभी गरीब दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस नेता अधिवक्ता सुबोधकांत पांडे, शशि रामटेक, मिलाप ढीमर, संजू कुमार रजक, बंटी मेश्राम, सुभाष धुर्वे, बिसरु राम, तुकेश ढीमर, अमित कंड़रा, सुरेश वर्मा, मनीष रजक, सुभाष यादव, छोटू सारथी सहित दुकानदार मौजूद थे.
भाजपा सरकार आने के बाद जिम्मेदार प्रशासन डरा-धमका कर अवैध वसूली कर होटल के रूप में संचालित चखना दुकानों को बंद करा रही हैं, अगर बंद करना है तो सरकारी शराब दुकान बंद होनी चाहिए.
सोनू ढीमर, अध्यक्ष युवक कांग्रेस व पूर्व पार्षद एवं सभापति नगर पालिका खैरागढ़