सरकारी चिकित्सक पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप: अवैध क्लिनिक, निजी लैब से गठजोड़ और नियमविरुद्ध पदस्थापना का खुलासा

कांग्रेस की मिशन संडे टीम ने ज्ञापन सौंप की चिकित्सक की बर्खास्तगी की मांग
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में पदस्थ संविदा चिकित्सक डॉ.समीर रजक एक बड़े विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस की ‘मिशन संडे’ टीम ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे हैं और उनकी तत्काल सेवा समाप्ति की मांग की है। टीम ने डॉ.रजक पर अवैध क्लिनिक संचालन, निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से मिलीभगत और पदस्थापना में गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
डॉ.रजक पर अवैध क्लिनिक का संचालन का आरोप
प्रथम ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया कि डॉ.समीर रजक वर्षों से अपने निजी निवास पर बिना नर्सिंग होम एक्ट के पंजीकरण के एक अवैध क्लिनिक चला रहे हैं। यह न केवल सेवा शर्तों का उल्लंघन है बल्कि कानूनी रूप से भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
नियमविरुद्ध पदस्थापना और निजी प्रैक्टिस का भी आरोप
दूसरे ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि डॉ.रजक की मूल पदस्थापना जिला अस्पताल खैरागढ़ में हुई थी किंतु बिना भवन निर्माणाधीन होने की विधिवत पुष्टि के वे सीधे छुईखदान में पदस्थ हो गए और वहीं से निजी प्रैक्टिस भी करने लगे। यह सीधे तौर पर शासन द्वारा स्थापित प्रशासनिक नियमों की अवहेलना है।
डॉ.रजक पर निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से गठजोड़ का आरोप
कांग्रेस की मिशन संडे टीम ने सबसे गंभीर आरोप यह लगाया है कि डॉ.रजक मरीजों को ‘शांति डायग्नोस्टिक सेंटर छुईखदान’ पर जांच के लिए मजबूर करते हैं और अन्य किसी भी लैब की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करते। टीम का दावा है कि इस सेंटर से उनका आर्थिक गठजोड़ बना हुआ है जो मरीजों के हितों के खिलाफ एक गंभीर मामला है।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की भूमिका भी सवालों के घेरे में
ज्ञापन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.आशीष शर्मा की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। टीम का आरोप है कि डॉ.आशीष शर्मा जो डॉ.रजक के पड़ोसी हैं इन सभी गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। पूर्व में की गई शिकायतों पर केवल औपचारिक नोटिस देकर मामला दबा दिया गया है।
कार्यवाही नहीं होने पर टीम ने आंदोलन की चेतावनी
खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मार्गदर्शन में गठित मिशन संडे टीम ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने पर अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आश्वासन टीम को दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, कांग्रेस नेतागण डॉ.अरुण भारद्वाज, यतेंद्रजीत सिंह, सूर्यकांत यादव, पूरन सारथी, महेश यादव, रविन्द्र गहरवार, भूपेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और मिशन संडे टीम के सदस्य उपस्थित थे।