समाज में अशांति फैलाने वाले दो आरोपियों पर हुई कार्यवाही

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समाज में अशांति फैलाने वाले दो आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार 23 सितम्बर को ग्राम रिवागहन के बदमाश किस्म के आरोपी मुकेश चंदेल पिता रतनुदास चंदेल उम्र 37 वर्ष जो अपनी पत्नी सुनीता चंदेल को मारपीट कर उससे झगड़ा-लड़ाई कर घर से बाहर निकाल रहा था और बीच-बचाव करने आये अपने पुत्र नीलकमल चंदेल उम्र 15 वर्ष के साथ भी मारपीट कर रहा था जिसे शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपी के नहीं समझने पर पुलिस ने आरोपी मुकेश चंदेल को धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर धारा 151, 107, 116 (3) के तहत एसडीएम खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया. दूसरी ओर ग्राम बरबसपुर थाना भीमखोज जिला महासमुद के निवसी ऋषि वैष्णव पिता स्व.हीराधर वैष्णव उम्र 20 वर्ष अपनी बहन श्रीमती सांधना वैष्णव पति उमेश सुधाकर उम्र 26 वर्ष निवासी दाऊचैारा नासीर भवन खैरागढ़ के साथ मारपीट कर झगड़ा लड़ाई कर घर से बाहर निकाल रहा था तथा बीच बचाव करने आये उमेश सुधाकर पिता स्व.अकरलाल सुधाकर उम्र 32 वर्ष को भी जान से मारने की धमकी देकर मारपीट रहा था. पुलिस ने शिकायत पश्चात आरोपी को समझाईश दी लेकिन नहीं मानने पर आरोपी ऋषि वैष्णव को धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये धारा 151, 107, 116 (3) जाफौ तैयार कर एसडीएम खैरागढक़े समक्ष पेश किया गया.