Advertisement
KCG

कार्यशाला : सभी डीडीओ आयकर संबंधी निर्देशों का पालन करेंगे- कलेक्टर

कार्यशाला में आयकर अधिकारी उषा शैलेष व इंस्पेक्टर लीजी अब्राहम रहे मौजूद

कार्यशाला में जिले के सभी डीडीओ और कोषालय अधिकारी रहे उपस्थित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिला कोषालय के द्वारा आयकर टीडीएस संबंधी नवीनतम प्रावधानों की जानकारी देने तथा इसके पालन के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला कार्यालय से सभागार में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिये आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर ने की. इस अवसर पर आयकर टीडीएस कार्यालय भिलाई के आयकर अधिकारी उषा शैलेष एवं आयकर इंस्पेक्टर लीजी अब्राहम उपस्थित थे. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में आयकर और जीएसटी के अंतर को समझाते हुये सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि डीडीओ के आयकर शंकाओं के समाधान के लिये कार्यशाला आयोजित की गई है, दिये निर्देशों का पालन करेंगे. कार्यशाला में विशेष रूप से आयकर अधिकारी उषा शैलेष एवं आयकर इंस्पेक्टर लीजी अब्राहम ने आयकर संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की. उन्होंने खैरागढ़ के साथ छुईखदान एवं गंडई के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं उनके लेखापाल को डीडीओ के रूप में टीडीएस की कटौती में उनकी भूमिका एवं इससे संबंधित आयकर के नवीनतम प्रावधानों की व्याख्या सरल शब्दों में समझाई.

वेतन पर आयकर की कटौती प्रतिमाह किया जाना आवश्यक है- उषा शैलेष

आयकर टीडीएस कार्यालय भिलाई से आये आयकर अधिकारी उषा शैलेष ने कार्यशाला में बताया कि वेतन पर आयकर की कटौती प्रतिमाह किया जाना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि वेतन पर आयकर की कटौती के साथ ही टीडीएस कटौती नियमानुसार न किये जाने पर अधिभार सहित लेटफीस के भुगतान का दायित्व संबंधित डीडीओ का होगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुये कोषालय अधिकारी गिरीश देवांगन ने टीडीएस कटौती के संदर्भ में कोषालय की भूमिका के बारे में बताते हुये इसके लिये आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सजग रहने की एवं वेतन सहित अन्य भुगतानों पर टीडीएस कटौती एवं त्रैमासिक विवरणी अनिवार्य रूप से जमा करने की सलाह दी. आयकर कार्यशाला में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित सहायक कोषालय अधिकारी विलास कुमार झाड़े, चन्द्रभूषण ठाकुर एवं हेमंत कुमार साहू सहित कमलेश खुसरो उपकोषालय अधिकारी छुईखदान एवं संजय सोनी, प्रकाश खांडेकर एवं निकुंज नायक के साथ जिले के समस्त डीडीओ और उनके लेखापाल उपस्थित रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page