फर्जी नाम पता बताकर सराफा व्यापारी से ठगी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गंडई में फर्जी नाम पता बताकर सराफा व्यापारी से ठगी करने का मामल सामने आया हैं. जानकारी अनुसार रविवार 6 नवंबर को सराफा व्यापारी रितेश अग्रवाल और मदन सोनी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 5 नवंबर को मदन सोनी की दुकान लक्ष्मी ज्वेलर्स में पति-पत्नी आये जो अपना नाम शिवकुमार कोसले एवं ऋतु सतनामी निवासी ग्राम भैसबोड़ लोहारा बताकर सोने का झुमका एवं दो जोड़ी चांदी का बिछिया कुल कीमत 32 हजार 650 रुपये का खरीदी किये जिसमे नगदी 20 हजार जमा कर 12 हजार 650 रूपये को सोमवार को देना बताया.

शिवकुमार के नाम पर बिल काटा गया और 6 नवंबर को दो माहिला, एक पुरुष रितेश ज्वैलर्स आये और लडक़ा अपना नाम शिवकुमार व महिला ऋतु साहू ग्राम भैसबोड़ तथा बुजुर्ग महिला अपना नाम सुखमणि जंघेल ग्राम नरोधी बताया. ऋतु साहू अपने को भैसबोड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बताकर 1 जोडी सोने के बाली कीमत 15700 रुपये को खरीदने का सौदा किया और कहा कि 5 हजार जमा करेगी, शेष 10 हजार 700 रुपये को 1 माह में देगी. लक्ष्मी ज्वेलर्स में लेनदेन है जो आज बंद है इस कारण आपके पास आये है बोली, तब मैं बिल काट कर सौदा किया.
थोड़े देर बाद मदन सोनी से पूछा की दुकान क्यों बंद है तो मदन दुकान चालू होना बताया तब महिला की फोटो मोबाईल में वॉट्सप में भेज कर पहचान कराया तो ऋतु साहू का फोटो देखकर उसे ऋतु सतनामी भैसबोड बताया. दोनो दुकान में अलग-अलग नाम बताकर उधारी में जेवर लेकर ठगी करने पर धारा 420, 34 भादवि अपराध कायम किया गया. आरोपियों को आधार कार्ड में ऋतु साहू का नाम रानी कोसले पति सुशील कोसले रामहेपुर, लडक़ा का आधार में नाम सुशील कोसले पिता नवल रामहेपुर व बुजुर्ग महिला का आधार में नाम सुशीला बाई चतुर्वेदी सिंघनपूरी का होना पाया गया. खरीदी की गई जेवर को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया.