सतनामी समाज की भूमि पर जिला सचिव द्वारा कब्जा करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

कब्ज़ा हटाने समाज के लोगों ने कलेक्टर से की शिकायत
कब्जे को लेकर जिला सचिव की पत्नी का गाली-गलौच वाला वीडियो हो रहा वायरल
मामला वनांचल के ग्राम पंचायत देवरी का
सामाजिक भूमि पर हो रहा मकान निर्माण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवरी में सतनामी समाज के धर्मगुरु घासीदास का पूजन स्थल और पूज्य मिनी माता की मूर्ति स्थापित की गई है जहां सतनामी समाज के जिला सचिव मनोज गेन्ड्रे के द्वारा मिनी माता की प्रतिमा स्थल पर अवैध तरीके से मकान निर्माण किये जाने का आरोप लगाते हुये समाज के ही लोगों ने कलेक्टर सहित एसडीएम व तहसीलदार से लिखित में शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के द्वारा मिनी माता की प्रतिमा को सुरक्षित रखने 2 लाख रुपये से अधिक की राशि टीन शेड निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है लेकिन उक्त स्थान पर समाज के ही जिला सचिव मनोज गेन्ड्रे द्वारा अवैध मकान निर्माण किया जा रहा है जिससे विधायक हर्षिता द्वारा स्वीकृत कार्य हो पाना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने उक्त अवैध निर्माण को तत्काल तोड़कर हटाने की मांग की है जिसके बाद शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुये नायब तहसीलदार व पटवारी मौके में जाकर जांच करने पहुंचे जिन्हें कार्यवाही करने कही गई। ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी द्वारा उक्त स्थान का नाप करने पर मनोज गेन्ड्रे की पत्नी पुष्पा गेन्ड्रे जो गांव की मितानिन भी है उन्होंने पटवारी सहित समस्त सतनामी समाज के लोगों से गाली-गलौज की और धमकी देने लगी जिसके बाद पटवारी ने ग्राम पंचायत में पहुंचकर पंचनामा बनावाया। महिला का गाली गलौज वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब मिनी माता की प्रतिमा स्थल पर अवैध निर्माण को लेकर पंचायत में शिकायत हुई तब जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों को सुलह कराने अपनी बात सतनामी समाज सहित अवैध निर्माणकर्ता मनोज गेन्ड्रे के पास रखी जहां मनोज गेन्ड्रे की पत्नी पुष्पा गेन्ड्रे ने पुनः भरी सभा में सरपंच सहित पंचों से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगी। समाज के लोगों का कहना है कि उक्त अवैध निर्माण से सामाजिक जनभावना को ठेस पहुंच रही है और उनकी आराध्य मिनी माता की प्रतिमा स्थल असुरक्षित है जिससे सतनामी समाज के लोग आहत हैं और प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।