सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिलेगी 15 लाख की आर्थिक सहायता, आयोग को भेजा गया प्रस्ताव
चुनाव प्रशिक्षण से घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में हुई थी मौत
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में चुनाव प्रशिक्षण कर खैरागढ़ से घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता विजल लाल रजक के परिजन को 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में मृत शिक्षक की पत्नी पूर्णिमा रजक के नाम का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को प्रस्ताव भेज दिया गया है. गौरतलब है कि जिले के पेंडरवानी निवासी एलबी व्याख्याता विजय लाल रजक पिता बेलऊ को लोकसभा आम निर्वाचन पीठासीन अधिकारी की जिम्मेंदारी सौंपी गई थी. इसके तहत 14 अप्रैल को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई थी. जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात विजय लाल रजक अपने घर पेंडरवानी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ग्राम चकनार के पास लगभग शाम 6:30 बजे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई. जिसके संबंध में तहसीलदार गंडई द्वारा उपरोक्त संदर्भित प्रकरण दर्ज करते हुये निर्वाचन आयोग के संदर्भित पत्र-01 के परिप्रेक्ष्य में अनुग्रह प्रतिकर राशि 15 लाख रूपये पीड़ित परिजन को भुगतान करने की अनुशंसा की गई है. जिससे सहमत होते हुये अनुविभागीय अधिकारी गंडई-छुईखदान द्वारा अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदन मूल दस्तावेज सहित अग्रिम कार्यवाही करने प्रेषित की गई है.