सड़क हादसे में नाबालिग की दर्दनाक मौत

ट्रक के पिछले चक्के में दबने से हुई मौत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर ग्राम मंडला में सड़क हादसे में एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. ज्ञात हो कि तेज रफ़्तार ट्रक क्र.सीजी 07 बी.डी.9165 डोकराभाठा से धान भर कर खैरागढ़ की तरफ आ रहा था तभी डाकिया भोलाराम वर्मा के घर के सामने ट्रक के पिछले चक्के में घनश्याम बंजारे पिता बीरबल बंजारे उम्र लगभग 15 वर्ष चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शी बीरसिंग बंजारे ने बताया की जहाँ घटना हुई उस जगह सड़क काफी खराब है. गलत साइड से युवक मोटरसाइकल को निकालने का प्रयास कर रहा था जबकि साइड में जगह कम था. पहले तो उनका मोटरसाइकल दीवार में टकराया फिर बाद में ट्रक के पीछे चक्का में जा घुसा. ट्रक ड्राइवर को घटना के बारे में पता नहीं चला जब आसपास लोगो ने सर फटने की आवाज सुनी तो ट्रक को रुकवाया. ट्रक रुकते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा. इस दौरान ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ा और जमकर मारपीट भी कर दी. बताया जा रहा हैं कि मृतक घनश्याम बंजारे गाँव के सरकारी राशन दुकान से चावल लेने गया था. ट्रक और मोटरसाइकल एक ही दिशा से आ रहे थे और हादसा हो गया. मृतक के पिता बीरबल बंजारे ने बताया की मृतक घनश्याम बंजारे और खुलेन्द्र बंजारे दोनों भाई दुर्ग के स्वामी आत्मानंद स्कुल में 9वी कक्षा में पढ़ते थे. वह 12 दिसंबर से गाँव आया था और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इधर ग्रामीणों डायल 112 को सूचना दी और ड्राइवर को पकड़कर खैरागढ़ थाना लाया गया. मृतक के शव को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. खैरागढ़ पुलिस अपराध कायम कर मामले की जाँच कर रही है.