सड़क किनारे अवैध दुकान लगाने वालो के विरूद्ध हुई पब्लिक न्यूसेंस एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस और नगर पंचायत गंडई की संयुक्त कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/गंडई पंडरिया. बीते शुक्रवार को गंडई नगर में मेन रोड़ के दोनो ओर व बस स्टैण्ड में अवस्थित ढ़ंग से ठेला लगाकर दुकानदारी करने वाले लोगो के विरूद्ध गंडई पुलिस व नगर पंचायत ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये कुल 10 लोगों के उपर लोक न्यूसेंस की कार्यवाही किया गया. जिसमे फिरोज खॉन पिता रफीक खॉन उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 09 गंडई, दुलेश्वर रात्रे पिता संतोष रात्रे उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 15 रामपारा गंडई, चन्द्रिका बघेल पिता चरणदास उम्र 48 साल साकिन वार्ड नं. 15 रामपारा गंडई, साबिर खॉन पिता नसीम खॉन उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 09 मस्जिदपारा गंडई, अजय मानिकपुरी पिता आनंद मानिकपुरी उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 10 पनिकापारा गंडई, रमाकांत अग्रवाल पिता स्व. बिहारी लाल अग्रवाल उम्र 55 साल साकिन वार्ड नं. 11 गंडई, अशोक बघेल पिता मानदास बघेल उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं. 15 अम्बेडकर नगर गंडई, कन्हैया यादव पिता निर्मल यादव उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं. 11 गंडई, मनोज महोबिया पिता कृष्ण कुमार उम्र 52 साल साकिन वार्ड नं. 11 गंडई एवं शब्बीर खॉन पिता स्व. नसीम खॉन उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 09 गंडई शामिल है. सभी के विरूद्ध लोक न्युसेंस का ईस्तगासा तैयार पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया है. इस कार्यवाही में गंडई थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले, सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल, महिला आरक्षक सीखा निर्मलकर, निकाय सीएमओ गिरीश कुमार साहू, शत्रुहन मारकंडेय एवं नवीन नामदेव का योगदान रहा है.