सकल जैन श्रीसंघ के संयोजन में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
संघ के तत्वाधान में विविध कार्यक्रम व स्पर्धाएं हुई आयोजित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सकल जैन श्रीसंघ के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के सहजानंदि चातुर्मास के अंतर्गत युवाओं के प्रेरणास्तोत्र परम पूज्य ऋषभ सागर जी मसा आदिठाना 4 के मार्गदर्शन में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कुशल पैलेस में रात्रि 8 बजे देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी नन्हें बच्चों ने अलग-अलग महापुरुषों से दर्शकों को रूबरू कराया.
यह खबर भी पढ़े सकल जैन श्रीसंघ की तिरंगा यात्रा में दिखा देशभक्ति का उत्साह
इसके साथ ही समाज के युवा पीढ़ी द्वारा भारत की अखंड एकता यही हमारी विशेषता के आधार पर नाटक का आयोजन चातुर्मास मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व समाज के युवा सेवाभावी वैभव लुनिया एवं विरेंद्र जैन ने किया वहीं आयोजन में मुख्य रूप से क्षेत्र की ममतामयी विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, छुईखदान एसडीएम सुनील शर्मा, सीएमओ सूरज सिरदार, प्राथ सिंह राजपूत, तहसीलदार प्रीतम साहू, नायब तहसीलदार कु.मनीषा देवांगन, थाना प्रभारी निलेश पांडेय, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन व पार्षद चंद्रशेखर यादव उपस्थित रहे. आयोजन को सफल बनाने में सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र जैन, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र डाकलिया, पार्षद अजय जैन, अमृत लाल सांखला, भँवरलाल चोपड़ा, कमलेश गिडिय़ा, घेवरचंद कोठारी, धर्णेंद्र लुनिया, नरेश चोपड़ा, अमित चोपड़ा, अभय गिडिया, दीपक बैद, महेन्द्र डाकलिया, धर्मेन्द्र सांखला व संभव लुनिया सहित सदस्यों ने अपना पूर्ण योगदान दिया.