संविधान सामाजिक सौहार्द, सद्भाव तथा समानता लाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज- सीजेएम गर्ग
संविधान दिवस पर ग्रामीणों को दी गई जानकारी
देश में संविधान ही सर्वोपरी है- सीजेएम
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वधान में संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को ग्राम अकरजन और कुशियारी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग ने कहा कि हमारे देश में संविधान ही सर्वोपरी है. संविधान की जानकारी छात्रों व आम लोगों को भी होनी चाहिए. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे संविधान के प्रति जागरूक हो, संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन संबंध में कहा कि उस महामानव के जीवन संघर्षों व कार्यों से हमें सीख एवं प्रेरणा लेनी चाहिए कि वह किस प्रकार से शून्य से शिखर तक की यात्रा किये. आगे सीजेएम गर्ग ने लोगों को कानूनी विषयों की जानकारी देते हुए भारत में कानून निर्माण की प्रक्रिया, विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका के कर्तव्य, कानूनी प्रक्रिया, गुड टच बैड टच, पोक्सो एक्ट निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता योजना, बाल विवाह, बाल मजदूरी, मोटरयान दुर्घटना दावा प्रकरण,लोक अदालत, मौलिक अधिकार, मोबाईल के लाभ-हानि, बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति एवं अपराधों के संबंध में विस्तार जानकारी दी. साथ ही गर्ग ने भारतीय संविधान के विधिक प्रावधानों के बारे में बताते हुए कहा हमारा संविधान सामाजिक सौहार्द, सद्भाव तथा समानता लाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए पैरालीगल वालंटियर गोलूदास ने भारतीय संविधान के निर्माण, महत्त्व एवं विशेषताओं से परिचित कराया. साथ ही संविधान की उद्देशिका का पाठन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने अहिमत बाई, पीएलवी गोलूदास सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.