Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

संभागायुक्त राठौर ने किया वनांचल क्षेत्र गेरूखदान व साल्हेवारा का दौरा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने शनिवार को जिले के वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम गेरूखदान, साल्हेवारा एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और आमजनों से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों, बुनकर भवन, तहसील कार्यालय, योजनाओं की स्थिति और बाजार व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

ग्राम पंचायत गेरूखदान में आयोजित बैठक में सरपंच, सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक सहित ग्रामवासियों ने आयुक्त से सीधे संवाद किया। बैगा जनजाति के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत बैगा साल्हेवारा में आवास स्वीकृति में हो रही देरी की शिकायत की। साथ ही नल-जल योजना के अंतर्गत सूखे बोर और खराब पंपों के कारण जल कनेक्शन में आ रही समस्याएं भी सामने आईं। इन विषयों पर आयुक्त राठौर ने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजना की पहुंच सुनिश्चित हो।

बाद में श्री राठौर छुईखदान के नवनिर्मित बुनकर भवन पहुंचे, जहां उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति का निरीक्षण किया। स्थानीय बुनकरों से चर्चा करते हुए उन्होंने उनकी समस्याएं और आवश्यकताओं को सुना। बुनकरों ने बताया कि भवन अभी पूर्ण नहीं हुआ है, जिससे प्रशिक्षण व उत्पादन में बाधा आ रही है। इस पर आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्देश दिया कि शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर भवन का उपयोग प्रारंभ किया जाए, ताकि बुनकरों को सुविधाजनक कार्यस्थल मिल सके।

ग्राम साल्हेवारा स्थित तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए आयुक्त राठौर ने सभी अनुभागों का अवलोकन किया और राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और स्पष्ट किया कि अनावश्यक विलंब नागरिकों के अधिकारों का हनन है अतः सभी मामलों का समयबद्ध निराकरण अनिवार्य है। तहसील परिसर की आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने सेवा की पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने निर्माणाधीन तहसील भवन का स्थलीय जायजा लिया और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता न हो तथा कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हो। बाद में ग्राम के मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए उन्होंने अस्थायी और अव्यवस्थित दुकानों की स्थिति देखी और असंतोष जताया। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि स्थानीय सब्जी विक्रेताओं के लिए सुव्यवस्थित सब्जी मार्केट शेड का निर्माण कराया जाए जिससे व्यापारियों को सुरक्षित स्थान और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page