संभागायुक्त ने किया तहसील कार्यालयों का निरीक्षण, दो राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

अतिक्रमण की जानकारी के आधार पर पटवारियों को अर्थदंड की वसूली करने दिये निर्देश
पत्रकारों से कहा आने वाले कुछ महीनों में दुरूस्त हो जायेगी केसीजी की प्रशासनिक व्यवस्था
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने खैरागढ़ पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय व तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां अधिकारियों को बेहतर काम करने के निर्देश दिये. इस दौरान कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर मौजूद रहे. आयुक्त ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान बताई गई कमियों को दूर करने के साथ ही कलेक्टर कार्यालय में कार्यों के सुचारू रूप से संचालन पर संतुष्टि व्यक्त की. अनुविभागीय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने ऑनलाइन एंट्री में आवेदक और पीठासीन के मोबाइल नम्बर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और उनके नंबर डालने निर्देश दिये साथ ही कैश बुक का अवलोकन किया और ब्याज की राशि को शासन के मद 002 में डालने निर्देश दिये. तहसील कार्यालय में कैश बुक और केस रिकॉर्ड पंजी, कोर्ट का नामांतरण प्रकरण, उपस्थिति पंजी और अर्थदंड की स्थिति का निरीक्षण किया. नाजिर शाखा और कानूनगो सेक्शन, सेवा पुस्तिका, नकल व प्रतिलिपि पंजी का अवलोकन भी किया.
कोटवार पंजी और पटेल पंजी के अवलोकन के दौरान खाली पदों को भरने की प्रक्रिया के निर्देश दिये और अतिक्रमण की जानकारी के आधार पर पटवारियों को अर्थदंड की वसूली करने की बात कही. संभाग आयुक्त श्री कावरे ने तहसील कार्यालय के 5 राजस्व निरीक्षकों के द्वारा आवश्यक रिकॉर्ड बी-2 कार्यालय में जमा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की. सम्बंधित राजस्व निरीक्षकों कलिंग मानकर ईटार, आनंद ठाकुर मुढ़ीपार, पुरन लाल कंवर ठेलकाडीह, सुभाष खोब्रागढ़ेे पांडादाह व नारद वर्मा खैरागढ़ को बी-2 रिकार्ड तहसील कार्यालय में जमा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया. तहसीलदार ने बताया कि पुराना प्रकरण 256 है और 3 वर्ष से अधिक का पुराना प्रकरण 85 है कुल लंबित 631 केस अधिक होने के कारण दैनिक पेशी देकर प्रकरण शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये.

तहसील कार्यालय से 1800 प्रकरण रिकार्ड रूम में भेजना लंबित
निरीक्षण के दौरान श्री कांवरे ने रिकॉर्ड रूम में 1392 केस जमा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इस पर नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिये. नायब तहसील न्यायालय में निरीक्षण के दौरान प्रकरण की जानकारी मांगी जहां पुराने केस आर-68 पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिये और सभी पंजियों का अवलोकन किया. तहसील कार्यालय से 1800 प्रकरण रिकार्ड रूम भेजना लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसील श्री साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान महादेव कावरे ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ चर्चा करते हुये केस फाइल और ऑनलाइन प्रकरण के साथ निर्णय की प्रति अपलोड होने की जानकारी दी. अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयनी प्रकरणों के निराकरण में संतुष्टि व्यक्त की गई. चर्चा में अधिवक्ता मिहिर झा ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय लगने से प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट आयी है. निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री कांवरे ने कार्यालय परिसर में उपस्थित आवेदकों से चर्चा की जहां पिपरिया निवासी आवेदक मानदास ने उसके निजी भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध आवेदन दिया जिस पर तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिये.
पत्रवार्ता में कहा- शासन की मंशा को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी
आयुक्त श्री कांवरे ने प्रेसवार्ता के दौरान जिला मुख्यालय के सुधी पत्रकारों से रूबरू चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों ने कई सवाल पूछे जिसका जवाब देते हुये श्री कांवरे ने कहा कि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. जो भी काम में लापरवाही बरतेगा उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी. उन्होंने बताया कि प्रति माह संभाग स्तर पर दो तहसीलों का निरीक्षण किया जाता है और व्यवस्था दुरूस्त करने कार्यवाही भी होती है. आगे उन्होंने कहा कि एक माह बाद खैरागढ़ में निरीक्षण के दौरान काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. आने वाले कुछ महीनों में व्यवस्था नये जिले के मुताबिक पूरी तरह व्यवस्थित हो जायेगी. कर्मचारियों की कमी को लेकर उन्होंने इसके लिये शासन स्तर से कार्यवाही की बात की वहीं पटवारियों की कमी को लेकर भी कहा कि इसे लेकर भी शासन ही बेहतर कदम उठा सकती है. आने वाले महीने में बजट के बाद धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुधरेंगी वहीं रूक्खड़ स्वामी मंदिर में अवैध कब्जे को लेकर भी उन्होंने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया साथ ही ऐसे कर्मचारी व अधिकारी जो समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते और नदारद रहते हैं तथा ऐसे अधिकारी जो मुख्यालय में भी निवास नहीं करते उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही का उन्होंने आश्वासन दिया और कलेक्टर को व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिया. इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश राजपूत, संभाग कार्यालय दुर्ग से पंकज, तहसीलदार प्रीतम साहू, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ. मकसूद सहित अन्य कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे.