वनाँचल के गातापार जंगल स्कूल में बाल मेला के साथ हुआ साक्षरता शिविर का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल क्षेत्र में बसे गातापार जंगल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती अवसर पर आयोजित बाल दिवस पर बाल में लेकर साथ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ. विधिक सेवा अध्यक्ष के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शिक्षा के अधिकार अंतर्गत निबंध, रंगोली, पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता एवं संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
निबंध में तेजेश्वरी, रंगोली में महेश्वरी व चित्रकला में धर्मेंद्र ने मारी बाजी
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं की छात्रा तेजेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 11वीं की छात्रा गरिमा यादव द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर नौवीं की छात्रा अंशु धुर्वे ने प्राप्त किया. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महेश्वरी यादव द्वितीय स्थान पालम मंडावी व तृतीया स्थान प्रतिभा वर्मा ने प्राप्त किया. इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में धर्मेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी विजेता प्रतिभागी को शिक्षकों ने बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष लीला प्रकाश मांडवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामावतार छेदैया शाला विकास समिति अध्यक्ष , उपाध्यक्ष श्री फुदूक राम वर्मा, सदस्य नारायण कोर्राम, प्रभारी प्राचार्य ममता अग्रवाल, प्रधान पाठक गजानंद धुर्वे, पूर्व माध्यमिक शाला संकुल के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे.
