संगीत नगरी में हुआ ऑटम जैम का ऐतिहासिक संगीतिक आयोजन
संगीत नगरी में जुटे उभरते हुये युवा कलाकार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी के इतिहास में पहली बार सांगतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न शहरों से आये ख्याति प्राप्त संगीतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। खैरागढ़ के राजा लाल बहादुर सिंह स्पोर्टिंग क्लब में सेवन सेजेस (सप्त ऋषि) द्वारा आयोजित ऑटम जैम सांगीतिक संध्या में गीत-संगीत के साथ-साथ फूड स्टॉल्स का कला प्रेमियों ने आनंद उठाया. समारोह में साथ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रायों द्वारा मनमोहक व नयनाभिराम पेंटिंग एग्जीबिशन लगाया गया. कार्यक्रम का आयोजन सेवन सेजेस ने किया जिनको संगीत नगरी में सप्त ऋषि के नाम से जाना जाने लगा है। जैसे सप्त ऋषियों ने धर्म की स्थापना की वैसे ही सेवन सेजेस ने खैरागढ़ के उभरते हुए कलाकारों को मौका देकर एक नई पहल की है. शरद ऋतु में जब पतझड़ का आगमन होता है और उसके बाद हेमंत ऋतु आ कर नए पत्ते उगाता है वैसे ही सेवन सेजेस ने ऑटम जैम का आयोजन किया जिसके बाद खैरागढ़ के इतिहास में ये आयोजन यादगार हो गया. आयोजन को मूर्त रूप देने कहान ज्वैलर्स, सिटी ढाबा, वर्धमान ज्वेलर्स, मानव मंदिर, इवेंट्स कैफे, वन डे लिट्टी चोखा ने वित्तीय एवम तकनीकी सहायता प्रदान की वहीं क्रॉसओवर स्टूडियो, आर्या डीजे, किशन फ्लेक्स, आर्ट-ए-डोर एवं सिंगर्स अड्डा ने अपना सराहनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम को देखने दरसको में काफी उत्साह देखने को मिला
आयोजन में कार्यक्रम देने के लिए भिलाई की सुप्रसिद्ध बैंड द रिदम पल्स एवम बिलासपुर की जानी मानी सूफी गायकों की टोली साजन कलेक्टिव और सप्त ऋषियों द्वारा निर्मित सेवेन सेजेस के कलाकारों ने अपनी नायाब प्रस्तुति दी और दर्शकों ने देर रात तक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया. रही सही कसर एंकर्स ने पूरी कर दी जिनमे रघुवीर गुप्ता, सोनल जैन, तन्मय शर्मा और रोहित ने शानदार प्रस्तुति दी, इनकी हसी ठिठोली, कविताएं, एवम् एंट्री पर दर्शक लोट पोट होते रहें. इस कार्यक्रम से खैरागढ़ में एक नई शुरुआत हुई है और बृजभूषण सिंह परिहार, दिव्यांशु यादव, रोहन मालवीय, आयुष भलावि, श्रेयश नेमाड, वाशीम मेमन, मोहित कुमार, चंदन साहू आदि कलाकारों ने अथक परिश्रम से इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, संगीत प्रेमियों व्यापारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दी.