संगीत नगरी में शुरू हुआ 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ

रविवार को भक्त निकालेंगे जनजागरण रैली
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ प्रारंभ हुआ है जहां बड़ी संख्या में भक्त अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। जानकारी अनुसार तहसील स्तरीय अखंड श्रीदुर्गा चालीसा पाठ एवं भव्य जनजागरण रैली का आयोजन शनिवार 2 अगस्त से पालिका के सांस्कृतिक भवन परिसर से प्रारंभ हुआ। रविवार 3 अगस्त को आयोजन करता भव्य जनजागरण रैली भी निकलेंगे जहां बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति दर्ज होगी। समूचा आयोजन श्रीशक्तिपुत्र महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहा है जिसमें सभी धर्म, जाति और समुदाय के श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित हो रही है। कार्यक्रम शनिवार 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ जहां 24 घंटे तक लगातार दुर्गा चालीसा पाठ किया जा रहा है और यह पूरे रात और अगले दिन सुबह 3 अगस्त की सुबह 11 बजे तक चलेगा। आयोजन समिति से जुड़े रूपलाल वर्मा ने बताया कि इसके पश्चात 3 अगस्त को सुबह 9:30 बजे आयोजन स्थल संस्कृति भवन से नगर भ्रमण करने भव्य नशामुक्ति सद्भावना जनजागरण रैली भी निकाली जाएगी।