संगीत नगरी में शुरू हुआ खैरागढ़ सुपर लीग क्रिकेट का रोमांच
आईपीएल की तर्ज पर फतेह मैदान में हो रहा फ्लड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने भव्य आतिशबाजी व ट्रॉफी सार्वजनिक कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
पहले दिन किंग ऑफ पिच ने जीते दोनों मैच, निहाल और महाशक्ति सेना भी विजयी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच शुरू हो गया है, पहली बार आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई खैरागढ़ प्रीमियर लीग फ्लड़ नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने किया, इस दौरान आयोजन कर्ताओं ने मैदान पर भव्य आतिशबाजी व ट्रॉफी को सार्वजनिक कर प्रतियोगिता का आगाज किया. इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. शुभारंभ अवसर पर सीएमओ प्रमोद शुक्ल ने खेल को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए कहा कि यह हमारे स्वस्थ जीवन के लिए बेहद आवश्यक है, क्रिकेट भारत में जुनून की तरह है और पिछले पांच दशक से इस खेल का रोमांच लगभग हर भारतीय के मन में घर कर गया है. उन्होंने आयोजनकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. फतेह मैदान में आयोजित खैरागढ़ सुपर लीग में पहले दिन किंग ऑफ पिच ने अपने दोनों मैच जीत कर विजयी आगाज किया. आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हो रही खैरागढ़ सुपर लीग में कुल नौ स्थानीय टीमें हिस्सा ले रही है. रात्रिकालीन प्रतियोगिता के मैचों की शुरुआत गुरुवार को हुई. पहले मैच में महाशक्ति सेना ने ने श्रीराम वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला. इससे पहले शुभारंभ मैच पत्रकार 11 व नगर पालिका 11 के बीच हुआ, फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में नगर पालिका 11 ने जीत दर्ज की.