जिले के सभी मिलर 3 दिन में समितियां से उठाएंगे धान

धान के उठाव के लिए कलेक्टर ने दिये निर्देश
समितियां में पड़े-पड़े सड़ रहा है सैकड़ो क्विंटल धान
समाधान के लिए कलेक्ट्रेट में हुई जिले के समिति प्रबंधको एवं मिलर्स की बैठक
शून्य शॉर्टेज को लेकर सभी समिति प्रबंधकों एवं प्रभारियो को दिया गया निर्देश

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर जिला कार्यालय के सभा कक्ष में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल द्वारा धान उठाव के सम्बन्ध में समिति प्रबंधकों एवं मिलर्स की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में अपर कलेक्टर श्री पटेल ने जिले के समस्त मिलरों को 3 दिवस में धान उठाव करने के लिये निर्देशित किया साथ ही जिले के समस्त 51 उपार्जन केन्द्रों के प्रबंधकों एवं प्रभारियों को उपार्जन केन्द्रों में शेष धान का यथाशीघ्र निराकरण के लिए मिलरों को धान प्रदाय करने के लिये निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा की जिन मिलर्स को डीओ जारी हो चुका है, वे जल्द से जल्द उठाव करें. श्री पटेल ने जिले में शून्य शॉर्टेज लाने के संबंध में सभी समिति प्रबंधकों/प्रभारियों को निर्देश दिए है. इस अवसर पर बैठक में जिले के खाद्य अधिकारी, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाए, जिला विपणन अधिकारी, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं जिले के समस्त 51 उपार्जन केन्द्रों का प्रबंधक/प्रभारी के साथ जिले के समस्त 9 मिलर भी उपस्थित थे.