महाविद्यालय के समाजशास्त्र व हिन्दी साहित्य विभाग में परिषद का गठन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में समाजशास्त्र व हिन्दी साहित्य विभाग में 2022-23 का स्नातकोत्तर विभाग परिषद गठन पश्चात् वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.डीके बेलेन्द्र मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी, जेके वैष्णव, प्रो.जीएस भाटिया, सहा.प्रा.यशपाल जंघेल एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे. इस दौरान प्राचार्य डॉ.बेलेन्द्र ने समाजशास्त्र, हिन्दी साहित्य परिषद गठन की घोषणा की. समाजशास्त्र परिषद की झालिनी वर्मा अध्यक्ष, मोना वर्मा उपाध्यक्ष, उमा वर्मा सचिव, रीना साहू सहसचिव, सुनील वर्मा कोषाध्यक्ष बने वहीं हिन्दी साहित्य परिषद की बिन्दू शोरी अध्यक्ष, पुष्पा वर्मा उपाध्यक्ष, नेमबाई सचिव, पूजा बंजारे सहसचिव, मूलचंद वर्मा कोषाध्यक्ष की घोषणा की.
प्राचार्य डॉ.बेलेन्द्र ने सीनियर छात्रों को अपने नोट्स एवं अध्ययन सामग्री जूनियर छात्रों को देने एवं सहायता करने की बात कही. जेके वैष्णव ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में समाज में हुये विकास के साथ ही आधुनिकता की बात को सामाजिक संरचना एवं सामाजिक परिवर्तन की दृष्टिकोण से समझाया. प्रो.जीएस भाटिया ने स्नातकोत्तर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के टिप्स देते हुये आगामी वर्ष 2023-24 में रोजगार के अधिक अवसरों पर परीक्षा की तैयारी करने कहा. छात्रों को नौकरियों के अलावा स्वरोजगार को लेकर भी ध्यान आकृष्ठ कराया. सहा.प्रा.यशपाल जंघेल ने परिषद गठन के महत्व की जानकारी देते हुये हिन्दी साहित्य विषय को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण माना है.

सहा.प्रा.भवीता मंडावी ने छात्रों से कहा कि कड़ी मेहनत करेंगे तो सभी को एक दिन सफलता अवश्य ही मिलेगी. आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ.उमेन्द चंदेल ने सकारात्मक सोच पर अपनी बात रखते हुये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने कहा. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, शिक्षक, स्टाफ एवं हिन्दी साहित्य कार्यकारणी सदस्य कु.धनेश्वरी वर्मा, सांस्कृतिक सचिव रोहित, पूजा, रवि, नेमचंद वर्मा, पूर्णिमा, कीर्ति, विद्या, समाजशास्त्र कार्यकारणी सदस्य सुनील वर्मा, उमा वर्मा, नोमिन वर्मा, प्रमिला वर्मा, नेमकुमारी वर्मा, दीपक कुमार, रूमा मंडावी सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें.