संगीत नगरी में भक्तिभाव से निकली माँ आदिशक्ति की विसर्जन यात्रा
देर शाम तक भक्तिमय धुन व गीतों के साथ चलता रहा विसर्जन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम सुबह से लेकर शाम तक चला। दुर्गोत्सव समितियों ने सांग बाना सहित जसगीत व धुमाल बाजे, डीजे के साथ पूरे भक्तिभाव से विसर्जन किया। इस दौरान मुख्य मार्ग में कई जगहों पर जाम की स्थिति भी बनती रही जिसके लिये यातायात पुलिस और जिला पुलिस सक्रिय रही। रविवार की सुबह से प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।
सांग बाना का प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र
जिला मुख्यालय में देवी प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा के दौरान पारंपरिक सांग बाना का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। भक्तों के सांग बाना प्रदर्शन को देखने विसर्जन यात्रा के दौरान सड़कों पर लगातार लोगों की भीड़ उमड़ती रही जिसके कारण कई स्थान पर मुख्य मार्ग और चौराहों में जाम की स्थिति निर्मित हुई। कई जगहों पर जसगीत, धुमाल सहित अन्य पारंपरिक माध्यमों के द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। दाऊचौरा मुस्का नदी स्टाप डेम रपटा में भक्तिभाव से विसर्जन सम्पन्न हुआ।