संगठन को मजबूती देने खैरागढ़ में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

मंडल-सेक्टर समिति गठन को लेकर कार्यकर्ताओं से ली गई राय
31 जुलाई तक गठन कार्य पूर्ण करने जिला संगठन प्रभारी चन्नी साहू ने दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कांग्रेस संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति के तहत खैरागढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर हुई इस बैठक में मंडल-सेक्टर समिति गठन कार्यक्रम 2025 को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक में संगठन की नव नियुक्त जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए सभी ब्लॉक प्रभारी, मोर्चा संगठन और ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर आगामी बूथों के अनुरूप मंडल सीमांकन करें और 21 सदस्यीय समितियों का शीघ्र गठन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक समिति में सभी वर्गों यथा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं युवाओं का समुचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए। उदयपुर नवसंकल्प शिविर में पारित प्रस्ताव के अनुसार इन वर्गों को न्यूनतम 50% प्रतिनिधित्व और 50 वर्ष से कम आयु के कार्यकर्ताओं को प्रमुखता दी जाए। उन्होंने समिति गठन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित करते हुए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिले पद: कार्यकर्ताओं की राय
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन में “पैराशूट नेताओं” की नियुक्तियों पर आक्रोश जाहिर किया और कहा कि यदि पार्टी को मजबूती और सत्ता में वापसी चाहिए तो ऐसे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए जिन्होंने ज़मीनी स्तर पर निष्ठा और मेहनत से काम किया है।
संगठन को जनप्रतिनिधियों से नहीं मिलती मदद: जिला अध्यक्ष
जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने बैठक में संगठनात्मक कार्यों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को लेकर निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बात रखते हुए चिंता जाहिर की और कहा कि संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में जनप्रतिनिधियों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा, जिससे कई प्रयास वांछित परिणाम नहीं दे पा रहे हैं। बैठक में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पूर्व जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष टारकेश्वर शाह, जिला अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से गुलाब चोपड़ा, मिहिर झा, नीलेंद्र शर्मा, सुनीलकांत पांडे, रज्जाक खान, विजय वर्मा, रामकुमार पटेल, भीखमचंद छाजेड़, आकाशदीप सिंह गोल्डी, कोमल साहू, भिज्ञेश यादव, मनराखन देवांगन, संदीप सिरमौर, मोहम्मद खान, अय्युब कुरैशी, कोमल वर्मा, यतेन्द्रजीत सिंह, देवकांत यदु, मधुसूदन साहू, घनश्याम सिन्हा, गौतम जैन, अशोक वर्मा, गोवर्धन मेरावी, लक्ष्मण विश्वकर्मा, बलदाऊ जंघेल, तोरण ठाकुर, मनीष कोचर, देवलाल, तोपसिंह निषाद, नजारुद्दीन, नीरज महोबिया, दिलीप महोबिया, संत निषाद, दीपक देवांगन, पुरषोत्तम वर्मा, नदीम मेमन, सुरज देवांगन, समीर कुरेशी, रतन सिंगी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।