Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर पालक संघ ने सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय आंग्ल पूर्व माध्यमिक शाला इंग्लिश मीडियम सीबीएसई-इंग्नाइट खैरागढ़ जो क्षेत्र की एकमात्र शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल है इन दिनों शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में कक्षा संचालन नियमित करने के लिये न्यूनतम शिक्षकीय व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पालक संघ के अध्यक्ष संदीप सिरमौर, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के के नेतृत्व में पालक संघ के सदस्यों ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूल में वर्तमान में केवल तीन शिक्षक कार्यरत हैं जिनमें से एक प्रधानपाठक और एक संस्कृत शिक्षक हैं। अंग्रेजी माध्यम के लिए नियुक्त विज्ञान शिक्षक रुपेश कुमार देशलहरे गंभीर रूप से बीमार हैं और लंबे समय से मेडिकल अवकाश पर हैं वहीं अंग्रेजी विषय की शिक्षिका श्रीमती हेमलता जंघेल का स्थानांतरण हो चुका है।

शिक्षकों की कमी से हो गई पढ़ाई ठप

इंग्नाइट स्कूल खैरागढ़ की स्थिति यह है कि विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई लगभग ठप पड़ी है जिसे लेकर छात्रों और अभिभावकों में गहरी चिंता है कि यदि शीघ्र ही दो विषय शिक्षक गणित व विज्ञान की व्यवस्था नहीं की गई तो बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ेगा। पालकगणों ने प्रशासन से मांग की है कि शाला की महत्ता और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये दो शिक्षकों की तत्काल अस्थायी व्यवस्था की जाये साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और जिलाधीश से अपील की है कि नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया तक वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अभिभावकों का कहना है कि एक ओर सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत यह है कि यहाँ बच्चों को पढ़ाने के लिये शिक्षक ही नहीं हैं। यदि शीघ्र पहल नहीं हुई तो पालकों को मजबूरन निजी विद्यालयों की ओर रुख करना पड़ सकता है जो सभी अभिभावकों के सामर्थ्य से बाहर है। ज्ञापन सौंपते समय विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, विजय तोड़े, चरेंद्र साहू, हरी साहू, लोकेश साहू सहित अन्य पालकगण उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page